प्रेरणा स्तम्भ नगा नरेश करुतुरा


IIT मद्रास से computer science में स्नातक तथा बंगलूरू में स्थित Google India में कार्यरत  नगा  नरेश करुतुरा की कहानी बहुत ही प्रेरणा दायक है। बचपन की एक दुर्घटना में इन्हें अपने पांव गवाने पड़े।  इनके दोनों पैर कमर के नीचे से पूरी तरह कटे हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी।
उनके पिता प्रसाद एक lorry driver थे तथा माँ एक गृहणी। दोनों ही अशिक्षित थे। किन्तु उन्होंने शिक्षा का महत्त्व समझते हुए नगा नरेश को स्कूल भेजा। स्कूल में अपने शिक्षकों और सहपाठियों से उन्हें बहुत प्रोत्साहन मिला। इसी का परिणाम था कि उन्होंने IIT में दाखिला लेने का विचार किया। ईश्वर में आस्था रखने वाले नगा नरेश ने अपनी शारीरिक अक्षमता को अपने ऊपर कभी हावी नहीं होने दिया। सदैव ही अपना आत्मविश्वास बनाये रखा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यादें

सहिष्णुता और भारत

छू लिया आकाश