संदेश

जनवरी, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुश्किलें ना हों तो जीने का मज़ा क्या है

चित्र
  ज़िंदगी खूबसूरत है. परंतु इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है जब हम इसके द्वारा पेश किए गए इम्तिहानों में सफल होते हैं. ज़िंदगी की चुनौतियां का सामना कर हम जीवन को पूर्णता में जीना सीखते हैं. मो. इमरान कुरैशी इस बात का उदाहरण हैं कि पीड़ा के बिना सार्थक जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. 26 साल के इमरान 2009 से व्हीलचेयर पर हैं लेकिन इससे इनके जज़्बे में कोई कमी नहीं आई है. इमरान व्हीलचेयर स्पोर्ट्स जैसे बास्केट बॉल , बैडमिंटन मैराथन आदि खेलते हैं. इसके अलावा यह नृत्य और तैराकी भी करते हैं. देखते ही देखते किसी की भी तस्वीर कागज़ पर उतार देने का हुनर भी इनके पास है. इमरान मल्टीपल एक्सक्लोरोसिस नामक बीमारी का शिकार हैं. 17 साल की उम्र तक उनके जीवन में सब कुछ सामान्य था. 2007 में अचानक इनकी आँख की रौशनी चली गई. लखनऊ के PGI में दिखाया गया. करीब 25 दिन के इलाज से आँखें ठीक हो गईं. जब सब ठीक लगने लगा तब 2009 में इनके पैर सुन्न पड़ने लगे. डॉक्टरों ने बताया कि अब इमरान कभी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते. इमरान का जन्म सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में रहने वाले किसान परिवार में हुआ था.

देश के लिए ओलंपिक पदक जीतना चाहता हूँ

चित्र
मध्यप्रदेश भोपाल के रहने वाले प्रणय खरे का सपना देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने का है. डी.पी.एस. भोपाल की नवीं कक्षा के छात्र प्रणय मध्यप्रदेश अकादमी द्वारा चयनित एक प्रतिभाशाली घुड़सवार हैं. अपने बड़े भाई प्रांजल से इन्हें घुड़सवारी करने की प्रेरणा मिली. प्रांजल और प्रणय की उम्र में 10 साल का अंतर है. प्रांजल द्वारा प्रेरित करने पर प्रणय मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी में अभ्यास करना आरंभ कर दिया. 22 अप्रैल 2002 को जन्मे 8 साल की उम्र से घुड़सवारी कर रहे हैं. प्रणय के पिता प्रवीण खरे एक व्यवसायी हैं. माता डॉ. प्रीती खरे बहुमुखी प्रतिभा की स्वामिनी हैं. वह एक समाज सेविका, साहित्यकार एवं व्यवसायी हैं. इसके अलावा वह रेडियो तथा दूरदर्शन पर उद्घोषिका भी हैं. प्रणय एक प्रतिभाशाली घुड़सवार हैं. घुड़सवारी जैसे खतरनाक खेल में इस छोटी सी उम्र में प्रणय ने अपने से बड़े खिलाडिय़ों से भी अपना लोहा मनवा लिया है. प्रणय ने अभी तक कई बड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जीत का परचम लहराया है. इस खेल में इन्होंने {32}स्वर्ण, {16 }रजत एवं {10} कांस्य तथा अतिप्रतिष्ठित 2 रोज

जीवन के संघर्ष ने सिखाया लिखना

चित्र
मनुष्य जब संघर्ष की भट्टी में स्वयं को तपाता है तभी वह कुंदन बन कर उभरता है. ओमप्रकाश क्षत्रिय जी ने भी जीवन की चुनौतियों का सामना करके ही स्वयं को लेखन के क्षेत्र में प्रतिस्थापित किया है. 26 जनवरी 1965 को मध्यप्रदेश के भानपुरा जिले में आपका जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ. पिता श्री केशवराम परमानंद क्षत्रिय ग्वालियर रियासत में सिपाही थे. माता सुशीलाबाई क्षत्रिय एक धार्मिक विचारों की महिला थीं. बचपन से ही आपका जीवन संघर्षमय रहा. स्वयं को शिक्षित करने के लिए आपने किसी भी वैध काम को करने में संकोच नहीं किया. यहीं से कर्मठता आपके चरित्र का अभिन्न हिस्सा बन गई.  लेखन में आपकी रुचि बचपन से ही थी. छोटी उम्र से ही आपकी रचनाएं पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होने लगीं. अपनी हर प्रकाशित रचना को काट कर आप संग्रहित कर लेते थे. एक बार पिता ने उन्हें रद्दी कागज़ जान कर बेंच दिया. जब ओमप्रकाश जी ने बताया "बाबूजी वो मेरी रचनाएं थी.” तो उन्होंने बड़ी सहजता से कहा "तो क्या हुआ और लिख लेना."  ओमप्रकाश जी ने बिना साहस खोए पुनः सृजन आरंभ कर दिया. 1984 में आपने हायर सेकेंड्री की परी