'एक पहल' सामाजिक समानता की ओर


एक सफल समाज की पहचान यही है कि वहाँ सभी वर्गों को समान अधिकार हों. उन लोगों को भी जिन्हें विशेष देखभाल की ज़रुरत होती है. ऐसे व्यक्ति जो शारीरिक तथा मानसिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे लोगों को समाज में उनका हक दिलाने तथा एक ऐसे जीवन के लिए तैयार जहाँ वह आत्मसम्मान से जीवन व्यतीत कर सकें विशेष प्रयासों की ज़रुरत पड़ती है.
बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना जीवन इसी उद्देश्य के लिए समर्पित किया है. ऐसे ही एक युवा हैं 24 वर्षीय मोहम्मद उवेद.
उवेद पेशे से एक Special Educator हैं जो उन बच्चों के लिए काम करते हैं जिन्हें विशेष देखभाल की आवश्यक्ता पड़ती है. Rehabilitation Council of India के तहत इन्होंने स्वयं को 'Rehabilitation Professional in Mental Retardation' के रुप में पंजीकृत करा रखा है. वर्तमान में उवेद GB Senior Secondary School नई दिल्ली में Special Education Teacher (Guest teacher) के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त उवेद कई NGO तथा Special Education institutes के साथ जुड़़े हैं.
Dr. Bhimrao Ambedkar University Agra से Graduation करने के बाद उवेद ने Mental Retardation में B.ed  किया.


उवेद को आरंभ से ही विशेष बच्चों से लगाव रहा हे. उनका मानना है कि इन बच्चों में भी कुछ विशेष योग्यताएं होती हैं किंतु उन्हें उभारने के लिए इन बच्चों को सहयोग की आवश्यक्ता पड़ती है. उवेद इन बच्चों की मदद करना चाहते थे ताकि इनके प्रति समाज के नकारात्मक रवैये को बदला जा सके. अतः इसी क्षेत्र में इन्होंने अपना कैरियर बनाया.
उवेद का मकसद शारीरिक तथा मानसिक चुनौतियों का सामना कर रहे लोगों को समानता का अधिकार दिलाना तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में सम्लित करवाना है. इसके लिए आवश्यक्ता उन्हें सही Vocational Training देकर रोज़गार के अवसर प्रदान करना है. जिससे वह एक स्वावलंबी जीवन व्यतीत कर सकें. इसके अतिरिक्त उन्हें विकलांगो के अधिकारों के प्रति सजग करने का काम भी करते हैं.
अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए उवेद ने 'Nishtha Charitable Foundation' नाम के एक NGO की स्थापना की है. यह संस्था विकलांगता से संबंधित मुद्दों के प्रति समर्पित है. यह संस्था समाज के सभी स्तरों पर विकलांग व्यक्तियों की पूर्ण भागेदारी की दिशा में कार्यरत है. इस संस्था का फलसफा है कि समाज में विकलांगों को समान अवसर मिलें, उनके अधिकारों की रक्षा हो तथा सभी एक संपूर्ण जीवन जिएं. इस उद्देश्य के लिए Nishtha Foundation विशेष शिक्षकों को साधन प्रदान करती है जिससे विकलांग जनों को प्रशिक्षित किया जा सके. इसके अतिरिक्त विशेष बच्चों तथा उनके परिवार को उचित परामर्श देने की भी व्यवस्था करती है.


उवेद को अपने काम के लिए प्रेरणा विशेष बच्चों से भी प्राप्त होती है. इसके अतिरिक्त वह डॉ. आलोक कुमार भुवन, श्री विक्रम दत्त, डॉ. रीता वत्स, डॉ. हिमांशुदास तथा डॉ. रोमा कुमार के प्रति उचित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन हेतु आभार व्यक्त करते हैं.  
उवेद शारीरिक तथा मानसिक रुप से विकलांग बच्चों के लिए उम्मीद तथा युवाओं के लिए प्रेरणा हैं.

मोहम्मद उवेद को मिले पुरस्कारों की सूची 

Talent Recognition Appreciation Award जो की इन्हें विशेष बच्चों की शिक्षा तथा देखभाल के लिए  Dr. Aziz Qureshi (Ex Governor of U.P, Uttarakhand and Mizoram) द्वारा दिया गया.

SHARADA NAVRATHNA AWARD  विशेष बच्चों की शिक्षा हेतु Shankara Special School द्वारा 







Nishtha Charitable Foundation


Phone: +91 8802681345,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यादें

सहिष्णुता और भारत

सेवा ही परम धर्म है इनका