उम्मीद का संचार




मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है                    

हर पहलू  जिंदगी का इम्तहान होता है

                                            डरने वालों को कुछ नही मिलता जिंदगी में

और लड़़ने वालों के कदमों में जहान होता है


इसी जज़्बे के साथ श्री कबीर सिद्दकी उन लोगों के जीवन में आशा का संचार कर रहे हैं जो शारीरिक या मानसिक चुनौती का सामना कर रहे हैं. अपने Web channel WE THE PEOPLE के द्वारा कबीर जी अक्षम लोगों के पुनर्वास का कार्य कर रहे हैं.  यह Web channel अपने आप में एक अनूठा प्रयास है जो शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम लोगों उनके परिवार तथा उन सभी लोगों को आपस में जोड़ता है जो किसी भी प्रकार से इस संबंध में सहायता दे सकते हैं. इस परियोजना का उद्देश्य लोगों में इस विषय के प्रति जागरूकता फैलाना, सभी के लिए सुविधाओं को सुगम बनाना तथा सूचना का प्रसार करना है. ताकि अक्षम लोगों प्रशिक्षित किया जा सके जिससे वह आत्मनिर्भर बन कर सम्मानपूर्वक जी सकें. 


WE THE PEOPLE एक ऐसा संगठन है जिसमें माता पिता, पेशेवर तथा दक्ष लोग, प्रशिक्षक इत्यादि शारीरिक तथा मानसिक रूप से अक्षम लोगों की विशेष आवश्यक्ताओं की पूर्ति हेतु मीडिया स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर काम करते हैं. इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए Curriculum based films/ Training videos/ Public service advertisements on disability/ Rehabilitation issues and event video filming आदि की सहायता ली जाती है.
यहाँ आधुनिकतम तकनीकि द्वारा अक्षम लोगों को शिक्षित किया जाता है. इसके लिए मनोरंजक तथा सूचनापूर्ण Films तथा Documentaries की सहायता ली जाती है. 


WE THE PEOPLE के Founder managing secretary श्री कबीर सिद्दकी को TV तथा Radio पत्रकारिता, Production, Programming और Direction का कई वर्षों का अनुभव है. इन्होंने दिल्ली दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा UNO के कई Projects जैसे 'Violence against women'  'Faces of future'  आदि पर काम किया है. 'नवशिखर' नामक Channel जो कि अक्षम लोगों को समर्पित है की Team के मुखिया रहे. इस Channel का संचालन Rehabilitation council of India द्वारा ISRO तथा Media Lab Asia के सहयोग से किया गया. 
श्री कबीर को उनकी Documentaries के लिए कई पुरस्कार तथा ढेर सारी प्रशंसा प्रप्त हुई है. हम होंगे कामयाब तथा जीना इसी का नाम है इत्यादि इनके सराहनीय काम हैं 2009 में इनकी बधिर तथा अंधता पर बनी Documentary स्पर्श {Sparsh} को  WE CARE FILM FEST के Critic सम्मान से नवाज़ा गया. 
जाने माने उर्दू पत्रकार स्व. श्री इफ्तेकार अहमद तथा समाज सेविका स्व. श्रीमती मर्तजई सिद्दकी के पुत्र कबीर जी अक्षम लोगों को आत्मसम्मानपूर्ण जीवन प्रदान करने के अपने लक्ष्य में अथक प्रयासरत हैं. जल्द ही वह पुनर्रवास नाम से एक परियोजना आरंभ करने वाले हैं.




channel link

We the people india
Mobile No.:+91-9990855312, 9999424986
Email Id:contact@wethepeopleindia.com


Samarth 2014 Celebratibg Diversity full show by WE THE PEOPLE INDIA TEAM
WE THE PEOPLE INDIA team getting Good Wishes1
Amarjyoti children's Live performances at Samarth 2014



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यादें

सहिष्णुता और भारत

सेवा ही परम धर्म है इनका